रांची, जून 9 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जिले के उलिहातू स्थित भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली में उनकी 125वीं शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त आर. रॉनिटा ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके बलिदान को शत-शत नमन किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात की और उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। यह क्षण अत्यंत भावुक और गौरवपूर्ण रहा, जिसमें जनजातीय समाज के महानायक के परिवार को विशेष सम्मान मिला। इस अवसर पर क्षेत्र के पात्र लाभुकों को पेंशन योजना के तहत स्वीकृति पत्र और ग्रीन राशन कार्ड का प्रतीकात्मक रूप से वितरण किया गया। साथ ही ओएनजीसी के सीएसआर मद से उलिहातू से किताहतु तक वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया ...