रांची, नवम्बर 12 -- खूंटी, संवाददाता। भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु में बुधवार को जस्ट ट्रांजिशन यात्रा का समापन हुआ। पिछले आठ दिनों से जारी यह यात्रा जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, कृषि, रोजगार और लैंगिक समानता जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से की गई थी। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने यात्रियों का पारंपरिक पाइका नृत्य से स्वागत किया। इसके बाद सभी ने बिरसा मुंडा के पैतृक आवास में पूजा-अर्चना कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सारथी नेटवर्क से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। समापन समारोह में भगवान बिरसा मुंडा के परपोते सुखराम मुंडा, उनकी पत्नी लखमनी मुंडा और भतीजे को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर फिया फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक जॉनसन टोपनो ने कहा कि यह यात्रा झारखंड में जलवायु प...