कौशाम्बी, अक्टूबर 13 -- चरवा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने नाबालिग बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 10 अक्तूबर की शाम वह बर्फ बेचने गया था। घर पर बच्चे थे। परिवार के बड़े सदस्य खेतों की ओर गए थे। इस दौरान पड़ोसी मजरे का युवक उसकी 15 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया। पीड़ित की मानें तो इसका उलाहना देने जाने पर आरोपी के माता-पिता ने उसके साथ अभद्रता की। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा कायम कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...