कन्नौज, अप्रैल 18 -- कन्नौज, संवाददाता। पुत्री को बहला फुसला कर भाग ले जाने का उलाहना देने गई महिला के साथ गाली गलौज कर उसे धमकी दी गई। मामले में पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शहर निवासी महिला ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सरायमीरा चौकी क्षेत्र के मोहल्ला यशोदा नगर गोल कुआं निवासी दिव्यांशु पुत्र सतीश चंद्र यादव 7 अक्टूबर 2024 को उसकी पुत्री को बहला फुसला कर भाग ले गया था। जानकारी मिलने पर महिला सतीश चंद्र यादव के घर पहुंची और पुत्री एवं दिव्यांशु के बारे में पूछताछ की। इसी बात को लेकर सतीश चंद्र ने महिला के साथ अभद्र बर्ताव किया। गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिं...