बेगुसराय, फरवरी 22 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित नीरज सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनीता देवी तथा संचालन बीडीओ अनुरंजन कुमार ने किया। बैठक में प्रखंड पंचायत विकास योजना के लिए योजनाओं का चयन कर अनुमोदन किया गया। सिमरिया दो 12 लोगों को पशु शेड के भुगतान के लिए मनरेगा विभाग को निर्देश दिया गया। बभनगामा तथा सहुरी हेल्थ वेलनेस सेंटर पर दवा नहीं मिलने का मुद्दा उपप्रमुख रूपम कुमारी के द्वारा उठाया गया। उपप्रमुख ने बभनगामा के रामपुर बहुआर की मुख्य सड़क की जर्जरता का मामला उठाते हुए सड़क निर्माण की मांग की जिसे सदन में सर्वसम्मति से पास किया गया।उपप्रमुख ने पंस की निधि से सभी पंचायत समिति सदस्यों को समान रूप से योजना देने का मुद्दा भी उठाया गया। प...