बेगुसराय, मई 24 -- बीहट,निज संवाददाता। करीब दो महीने से रूके हुए उलाव हवाई अड्डा की चहारदीवारी का निर्माण कार्य हवाई अड्डा के चारों ओर बारह फीट की सड़क बनाये जाने की सहमति देने के बाद शुरू हुआ। केशावे, मकरदही समेत अन्य गांवों के किसानों के द्वारा आम रास्ता की मांग को लेकर आंदोलन करने के बाद चहारदीवारी निर्माण का कार्य रोक दिया गया था। मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह की पहल पर डीएम तुषार सिंगला ने इस मामले में सदर एसडीएम को निर्देशित किया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर एसडीएम राजीव कुमार तथा बरौनी सीओ सूरजकांत ने उलाव हवाई अड्डा पर पहुंचकर हवाई अड्डा के चारों ओर 12 फीट जमीन सड़क के लिए छोड़ने की बात किसानों से कही। इसके बाद किसानों ने चहारदीवारी निर्माण को लेकर सहमति दी। इस संबंध में बरौनी भाकपा अंचलमंत्री अरविंद सिंह, पूर्व उपमुखिया निखिल कुम...