बेगुसराय, जनवरी 21 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम के उलाव स्थित सावित्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक संजीव कुमार को वरीयता के आधार पर प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया है। 20 जनवरी को यह आदेश डीईओ मनोज कुमार ने दिया है। 20 जनवरी को डीईओ कार्यालय से निर्गत पत्र में कहा गया है कि ओम प्रकाश प्रभारी प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत होने तथा 31 अक्टूबर 2025 से प्राप्त पदस्थापना विवरणी व प्रतिवेदन के आधार पर माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के आलोक में अजीत कुमार विद्यालय अध्यापक को वरीयता के आधार पर प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर डीईओ स्तर से प्रभारी प्रधानाध्यापक (वित्तीय सहित) के रूप में कार्य करने के लिए प्राधिकृत किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...