बेगुसराय, अगस्त 6 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बीमार बस चालक 45 वर्षीय रामबदन महतो की मौत के बाद बुधवार को आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव ढाला के समीप शव रख विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मृतक सिंघौल थाना के उलाव मोहल्ले का रहने वाला था। इस दौरान लोगों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर आक्रोश जताया। जाम की खबर सुन स्थानी पुलिस पहुंची लेकिन गुस्साये लोगों ने पुलिस की बात मानने से इनकार कर दिया। किसी ने इसकी सूचना मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह व पूर्व मुख्य पार्षद संजय कुमार सिंह को दी। लोगों की सूचना पर पहुंचे दोनों नेताओं ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। साथ ही, मुआवजा दिलाने में सहयोग करने का वादा किया। उसके बाद लोग माने। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उ...