हजारीबाग, दिसम्बर 11 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी सीएचसी में गुरुवार को जिला बीडी पदाधिकारी डॉ. कपिलमुनि प्रसाद और यूनिसेफ कोऑर्डिनेटर डॉ. नंद डी दुबे की अध्यक्षता में बीडब्लूआर की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आरआई रोस्टर के अनुसार शत- प्रतिशत माइक्रो प्लान के तहत सभी टीकाकरण सत्र आयोजित करने और यू-विन पोर्टल समय पर एंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।एमआर-1 एवं एमआर-2 वैक्सीन से वंचित लाभार्थियों की विशेष प्लानिंग कर उनका टीकाकरण कराने पर जोर दिया गया। साथ ही जेई वैक्सीन को महत्वपूर्ण बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि वेक्टर-जनित बीमारी जेई से बचाव के लिए तीन वर्ष के अंदर सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए निर्धारित मार्गदर्शिका के अनुसार कार्य करने और विशेषकर बिरहोर क्षेत्रों में जेई-एमआर दोन...