सिद्धार्थ, दिसम्बर 16 -- सिद्धार्थनगर, निज संवादाता। निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। अभियान समाप्त होने में अब केवल 11 दिन शेष हैं। यदि इस अवधि में मतदाता ने गणना प्रपत्र भरकर अपनी जानकारी का सत्यापन नहीं कराया, तो उसका नाम मतदाता सूची से विलोपित किया जा सकता है। आयोग ने स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि अंतिम तिथि के बाद किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। एसआईआर अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध और अद्यतन करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत प्रत्येक मतदाता का घर-घर जाकर सत्यापन कराया जा रहा है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में मतदाता ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक न तो गणना प्रपत्र भरा है और न ही बीएलओ से संपर्क किया है। ऐसे मतदाताओं को अनुपलब्ध या असत्यापित श्रेणी में चिन्...