फिरोजाबाद, फरवरी 18 -- उत्तर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात सोनू माहौर की हत्या की उलझी गुत्थी को पुलिस सुलझाने में जुटी है। एसएसपी के निर्देश पर एसओजी सहित बनाई गई चार टीमें कई बिंदुओं पर जांच करते हुए संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। बघेल कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय बेलदार सोनू माहौर की शुक्रवार रात धारदार हथियार से प्रहार कर सिर काटकर निर्मम हत्या कर दी थी। हत्यारोपितों ने इतनी बेरहमी से हत्या की थी कि उसका सिर काटकर पीठ पर रख दिया था और चेहरे और सिर की खाल भी क्षतिग्रस्त कर दी थी। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने उत्तर थाना, रसूलपुर के अलावा एसओजी और सर्विलांस टीम को हत्या का खुलासा करने के लिए लगाया है। पुलिस ने आसपास के घरों और दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। जिनमें सोनू तीन लोगों के साथ बैठा दिखाई दे रहा है। परिजनों ने कुछ लोगों...