बोकारो, मई 16 -- बोकारो प्रतिनिधि। चास प्रखंड के उलगोड़ा पंचायत के काठवारी में गुरूवार को डीएमएफटी मद से विद्यालय भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया। सांसद प्रतिनिधि मुकेश राय, बोकारो विधायक प्रतिनिधि पवन झा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विद्यालय के अभाव में यहां के विद्यार्थी उलगोड़ा पंचायत भवन में पढ़ने को विवश थे। साथ ही जर्जर भवन में कभी भी अप्रिय घटना घटित होने की अशंका बनी हुई थी। पंचायत में विद्यालय भवन निर्माण से ग्रामीणों ने प्रसन्नता जाहिर किया। अवसर पर राजेश महतो, कृष्ण महतो , योगेश्वर महतो, संजय लाल महतो, विनोद घोषाल, रामपद महतो, सनातन सिंह, विकास माहथा, कनिलाल महतो, राखोहरि महतो सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...