चतरा, नवम्बर 13 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भाकपा (माले) एवं आदिवासी संघर्ष मोर्चा के संयुक्त बैनर तले उलगुलान संकल्प सप्ताह का आयोजन 7 नवंबर से 15 नवंबर तक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत गुरूवार 13 नवंबर को कार्यकर्ताओं शहर में रैली निकाली। इस दौरान अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे। रैली के दौरान पार्टी का झंडा हांथों में लिये प्रखंड कार्यालय से शुरू होकर अव्वल मुहल्ला, केशरी चौंक, जतराहीबाग होते हुए समाहरणालय तक पहुंचा जहां रैली सभा में तब्दिल हो गयी। इस दौरान अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह कार्यक्रम जन अधिकारों, भूमि संरक्षण, आदिवासी हितों, रोजगार, शिक्षा और सामाजिक न्याय की दिशा में एकजुटता का प्रतीक है। ज्ञापन में भूमिहीनों को भूमि पट्टा, ...