रुडकी, सितम्बर 9 -- साबिर पाक के 757वें सालाना उर्स में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से बाहरी जनपदों से आई अधिकतर पुलिस फोर्स को वापस भेज दिया है। शेष बची हुई फोर्स को भी 18 सितंबर के बाद वापस भेज दिया जाएगा। पुलिस प्रशासन की ओर से उर्स में आने वाले जायरीनों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिय बाहरी जनपदों से पुलिस फोर्स मंगाया गया था। उर्स की सभी मुख्य रस्मे अदा होने के बाद बाहरी जनपदों से आया पुलिस फोर्स सोमवार को वापिस लौट गया है। अब मात्र कुछ ही फोर्स बची है क्योंकि बुधवार को उर्स की 17 तारीख है और 18 को जुमेरात है। जिसमें भारी भीड़ के आने को संभावना जताई जा रही है। अभी उर्स चांद की बीस तारीख तक चलेगा। इसलिए कुछ फोर्स को सुरक्षा की दृष्टि से रोका गया है। मेला कोतवाली प्रभारी गोविन्द कुमार ने बताया कि कुछ फोर्...