बरेली, अगस्त 17 -- उर्स ए रजवी से पहले दरगाह की ओर से खास मुहिम की शुरुआत करते हुए परिसर और आसपास के इलाकों में पौधरोपण किया गया। सोमवार को परचम कुशाई की रस्म से तीन रोजा उर्स का आगाज होगा। उर्स इस्लामिया ग्राउंड और जामितुर्रजा मदरसा कैंप में मनाया जाएगा। दरगाह आला हजरत ने इस बार उर्स में पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ का पैगाम के साथ यह पहल की है। जिससे उर्स की शुरुआत एक सकारात्मक और हरा-भरा माहौल देकर की जा सके। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि उर्स-ए-रज़वी का आगाज सोमवार को हो जाएगा। तैयारियां अंतिम पड़ाव पर हैं। दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने टीटीएस रजाकारों की समीक्षा बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। जायरीन की खिदमत के लिए 1500 टीटीएस के वॉलिंटियर्स लगाए है। मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि ...