अल्मोड़ा, मई 26 -- कालू सय्यद बाबा की मजार पर उर्स समारोह के तहत आयोजित अन्तर्विद्यालयी निबंध एवं कला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित हुए। प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं में कुल 106 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया, वहीं सांत्वना पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागी भी सम्मानित हुए। मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद व छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने पुरस्कार बांटे। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष अरुण रावत ने की। कार्यक्रम में जन जागरण मंच के अध्यक्ष गणेश जोशी सहित तमाम वक्ताओं ने कहा कि रानीखेत उर्स कौमी एकता व भाईचारे का प्रतीक है। उर्स में सभी धर्मों के लोग बढ़-चढ़कर हिस्...