रुडकी, अगस्त 29 -- सालाना उर्स में देश-विदेश से लाखों जायरीन जियारत करने के लिए पहुंचते हैं और उर्स में लगने वाले बड़े-बड़े झूले और सर्कस, वैरायटी शो उर्स में आकर्षण का केंद्र होते हैं। लेकिन इस साल अब तक दरगाह प्रबंधन की ओर से मेला क्षेत्र में झूला सर्कस, खेल तमाशा, वैरायटी शो का ठेका जारी नहीं किया गया है। जायरिन महबूब, सोनू, सुलेमान, राजा, नफीस, नौशाद, गुलशेर, महबूब, दिलशाद, हाशिम, नदीम, दिलदार आदि का कहना है कि उर्स के दौरान झूला, सर्कस, खेल तमाशा, वैरायटी शो उर्स मेले की रौनक होते है जिसके कारण मेले की रौनक ओर अधिक बढ़ जाती है। यदि जल्द मेले में जायरीनों को यह संसाधन उपलब्ध नहीं होते हैं तो बच्चों को तो निराश होना पड़ेगा। साथ ही, प्रबंधन को राजस्व का भी नुकसान उठाना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...