मिर्जापुर, जुलाई 13 -- मिर्जापुर। युवा अधिवक्ता संघ के कैंप कार्यालय पर शनिवार को बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता अधिवक्ता अर्जुन प्रकाश यादव ने की। निर्णय लिया गया कि 13 जुलाई को हजरत रंगीले शाह रहमतुल्लाह अलैह के वार्षिक उर्स मेले में अधिवक्ताओं और उनके परिवार की कामयाबी और सलामती के लिए चादरपोशी की जाएगी। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे आयोजित होगा। बैठक का संचालन सचिव एकलाख अहमद ने किया। इस दौरान अधिवक्ता अनिल कुमार, रविंद्र कुमार, अंक सिंह, उमाशंकर, दिनदयाल, नितिन कुमार, इम्तियाज अली, सुभाष चंद, सुरेश यादव, इमरान खान, हारून, रशिद सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...