बरेली, अगस्त 17 -- उत्तर रेलवे ने उर्स मेले के कारण यात्रियों की सुविधा को देखते हुए। 18 से 20 अगस्त तक ट्रेनों के संचालन को विशेष इंतजाम किया है। बरेली स्टेशन से होकर निकलने वाली कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया। कुछ ट्रेनों का अस्थाई ठहराव होगा। एक उर्स स्पेशल बरेली से सहारनपुर तक चलेगी। रेलवे के अनुसार बरेली से होकर जाने वाली 13308 गंगासतलुज, 12356 जम्मू से पटना अर्चना एक्सप्रेस, 12470 कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट, 15212 जननायक, 15904 दुर्गियाना एक्सप्रेस, 15532 सहरसा जनासाधारण, 15128 काशीविश्वनाथ, 14618 पुर्णिया कोर्ट, 14230 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 18103 अमृतसर जलियावाला बाग समेत कई ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया है। 13258-13257 (अप-डाउन) दानापुर जन साधारण एक्सप्रेस का बरेली जंक्शन पर विशेष ठहराव रहेगा। भीड़ ...