गोरखपुर, मई 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दरगाह मुबारक खान शहीद का तीन दिवसीय उर्स 25 से 27 अप्रैल तक सकुशल संपन्न होने पर कमेटी अध्यक्ष इकरार अहमद ने प्रशासन व सामाजिक संगठनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की घटना के चलते कार्यक्रम में बदलाव कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। दरगाह कमेटी ने पुलिस, नगर निगम, बिजली विभाग, मानव अधिकार संगठन समेत स्वागत मंच के सदस्यों को भी सम्मानित किया। उर्स में सूफी अंदाज में देशभर से आए अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...