मुरादाबाद, जून 14 -- मुरादाबाद। दीवान का बाजार में मदरसा जामिया नईमिया स्थित दरगाह-ए-आलिया का सालाना उर्स-ए-नईमी का आगाज बड़ी अकीदत एवं एहतराम से किया गया। पहले दिन देश के कोने कोने से उलमा, मुरीदीन और अकीदतमंद पहुंचे। महफिले नात-ओ-तकरीर और फजाइल और मआरिफ से भरपूर रहीं। उर्स में सुबह नमाजे फजर कुरआन ख्वानी हुई। इसके बाद इसके नात ओ मनकाबत की महफिल आरस्ता की गई। इसमें सदरूलफाजिल गुलाम रसूल, मदनी मियां आदि नात पेश किए। बाद नमाजे ईशा तकरीर उलमाए किराम और मेफुल नात का प्रोग्राम हुआ। पटना से आए हजरत मौलाना रसूल बलियावी ने बयान किया। निजामत मौलाना मुस्तफा ने की। कयादत मुफ्ती मोहम्मद सुलेमान जामिया नईमिया ने की। सरपरस्ती सज्जादा नशीन अल्लामा मौलाना सैय्यद इनामुद्दीन नईमी ने की। नाम ख्वानी में चांद नईमी, असद अशरफी, सैय्यद गुलाम रसूल, दमनी मियां आद...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.