फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 3 -- शमसाबाद । नगर के अलेपुर मार्ग पर मक्की साह बाबा की दरगाह पर चार दिवसीय उर्स का कार्यक्रम हो रहा है । उर्स के दूसरे दिन रात लगभग 12 बजे उर्स में घूम रहे दो पक्ष किसी बात को लेकर भिड़ गए और दोनों पक्षों में गाली गलौज के बीच मारपीट होने लगी । विवाद बढ़ने पर भीड़ में अफरा तफरी मच गई । मारपीट में घायल नगर पंचायत के मोहल्ला दलमीर खां निवासी अयान और उसके दोस्त अतीक दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए । मारपीट की सूचना पर उपनिरीक्षक मिथलेश फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और युवको को दौड़ा खदेडा और एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया । मौके पर उपनिरीक्षक मिथलेश ने घायलों को उपचार के िलये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया । डॉक्टर अलीम अंसारी ने दोनों घायलो का प्राथमिक उपचार किया । उपनिरीक्षक मिथलेश कुमार ने बताया दो पक्ष में मारपीट ...