जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- जाकिरनगर वेस्ट स्थित खानकाह शरफ में हजरत शाह मो. फिरदौसी सिमलवी र. और हजरत शाह अहमद अली फिरदौसी र. का 48वां उर्स मनाया गया। इस अवसर पर दारुल उलूम फिरदौसिया के छात्र-छात्राओं की दस्तारबन्दी अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन हाजी हिदायतुल्लाह खान ने की। इनमें हाफिज मो. जमशेद अशरफी, हाफिज मो. आरिफ खान, मो. तौसीफ अंसारी, अरबाब खान, हाफिजा सादिया हसन फिरदौसी, असमा फिरदौस, तमन्ना परवीन, सईमा, सबा, आलिया, गुलाफ्शां, निजामुद्दीन अंसारी और मंतशा शामिल हैं। मौके पर मिलादुननबी समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौलाना अब्दुल हाफिज नूरी (कटक), मुफ़्ती अब्दुल मालिक मिसबाही (जमशेदपुर) और मौलाना शाह अहमद गजाली अशरफी ने संबोधित किया। शायर जाकिर हुसैन, आलम फिरदौसी और मो. औरंगजेब ने मनकबत की रचनाएं पेश कीं। महफ़िल-ए-समा का भी आयोजन हु...