आगरा, अप्रैल 17 -- स्टेशन रोड स्थित हजरत बदरुद्दीन शाह बाबा की दरगाह पर चल रहे उर्स में मंगलवार की रात मुकाबला-ए-कव्वाली का आयोजन हुआ। इस दौरान कव्वालों ने एक से बढ़कर एक कव्वाली सुनाई। उद्घाटन व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार सराफ ने फीता काटकर किया। आयोजक कमेटी ने अतिथि का चांदी का मुकुट पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान कमालपुर से आए कव्वाल तारिक अली मैशर अली एवं बरेली से आई कव्वाली वफ़ा नियाजी के बीच जमकर मुकाबला हुआ। दोनों ने एक से बढ़ के एक कलाम पेश किए। महफिल देर रात सजी रही। जायरीनों ने कव्वालियों का आनंद लिया। मजीद राइन, मुन्ना बाबा, नौशाद राईन, शाहिद अली शेडो, मनोज राईन, भूरा राईन, इस्तियाक अंसारी, मेंहदी हसन, अरशद राइन, सारांश वार्ष्णेय, वीरेंद्र गुप्ता उर्फ बबलू, गौरव मिश्रा, बृजेश गुप्ता, एडवोकेट शिवम चतु...