हमीरपुर, नवम्बर 9 -- फोटो नंबर 21- उर्स में महफिल-ए-समां में कलाम पेश करते कव्वाल। मौदहा, संवाददाता। क्षेत्र के विख्यात सूफी संत हजरत शेखचांद बाबा (र.अ.) का चार दिवसीय सालाना उर्स शुक्रवार की शाम बाद नमाज़ ईशा भजनों के कार्यक्रम के साथ शुरू हो गया था। जिसमें शनिवार को हुसैनगंज के अथैया से चादर निकाली गई जो आस्ताने में पेश की गई थी और देर रात तक आस्ताने में शानदार महफिल-ए-समां का आयोजन किया गया। फैजाबाद से आए मशहूर कव्वाल साकिब अली साबरी ने एक से बढ़कर एक शानदार कलाम पेश किए। जिसे सुनकर श्रोताओं ने जमकर दाद दी। वहीं उर्स में शामिल होने आए कस्बा निवासी इंस्पेक्टर माबूद रज़ा का कमेटी ने स्वागत किया और देर रात तक कव्वालियां सुनी और कव्वाल को जमकर दाद दी। उर्स में तीसरे दिन रविवार को सुबह आस्ताने में फातिहा के बाद लंगर खिलाया गया और देर रात तक ...