भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुगलपुरा हुसैनाबाद स्थित कव्वाली मैदान में हजरत हसन पीर वासफा रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स-ए-पाक रविवार को बड़ी शिद्दत और अकीदत के साथ सम्पन्न हुआ। उर्स का समापन कव्वाली कार्यक्रम के साथ हुआ। कव्वाली में कर्नाटक से आए कव्वाल हाजी मुराद आतिश और दिल्ली के उस्ताद चांद कादरी ने अपनी सूफियाना प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इस दौरान दूर-दराज से आए अकीदतमंदो ने अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...