मऊ, अगस्त 5 -- मुहम्मदाबाद गोहना। नगर पंचायत वलीदपुर में स्थित हजरत सूफी मोहम्मद जान सिद्दीकी किरमानी वलीदपुर शरीफ का 94वां दो दिवसीय उर्स शुरू हो गया। सोमवार सुबह आठ बजे कुरान खानी और मिलाद शरीफ कार्यक्रम हुआ। वहीं सायंकाल चादरपोशी हुई, जिसके तहत गद्दीनशींन शाह मोहम्मद इजहार अहमद मोईनी मोईिनया मंजिल से कव्वालों के साथ मुख्य मार्ग होते जुलूश की शक्ल में रौजे पर पहुंचे तथा सूफी साहब के मजार पर चादर चढ़ाई। साथ ही मत्था टेक दुआएं मांगी। उर्स में कोलकाता, उड़ीसा, महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल आदि शहरों से जायरीन पहुंचे हैं। हजरत पीर मुर्शिद सूफी मोहम्मद जान किरमानी साहब के बारे में बताया जाता है कि इनके पूर्वज भारत देश के किरमान शहर से बंगाल के रास्ते भारत आए थे। यह 18 सदस्यों का परिवार कोलकाता के रास्ते बनारस पहुंचा था। जिस...