पीलीभीत, फरवरी 7 -- उर्स ए फनाफिल मुरशिद के आयोजन के दौरान एक लाउड स्पीकर की अनुमति लेकर दस लाउड स्पीकर बजाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने उर्स के आयोजक समेत अन्य लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा है। इस मामले में ठेका चौकी की प्रभारी की ओर से सदर कोतवाली में दो लोगों को नामजद करते हुए 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कोतवाली के ठेका पुलिस चौकी के प्रभारी मनवीर सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि वह पांच फरवरी को सरकारी गाड़ी से दरोगा विसंबर सिंह,कांस्टेबल बाबी कुमार के साथ मोहल्ला देशनगर की तरफ गश्त पर गए थे। वहां पर मौलाना हसन मियां कदीरी पुत्र उस्मान मियां के सानिध्य में उर्स व कव्वाली का आयोजन किया जा रहा। उर्स में काफी अधिक मात्रा में लाउडस्पीकर बजने पर उन...