फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। दरगाह हजरत पहलवान शाह के सालाना उर्स के मौके पर अकीदतमंदों की भारी भीड़ जुटी। दरगाह पर चादरपोशी और गुलपोशी की जाती रही। लगभग सभी धर्मों के लोगों ने दरगाह पर माथा टेक कर मन्नतें मुरादें मांगी। रखा स्थित दरगाह हजरत पहलवान शाह के सालाना 126 वां उर्स अकीदत के साथ मनाया गया। सलाना उर्स बुधवार को कुरान खानी के साथ शुरू हुआ। मीलाद शरीफ का भी एहतमाम किया गया। गुरुवार को सज्जादा नशीन अब्दुल हक चिश्ती की जेरे सरपरस्ती में सुबह से लंगर और प्रसाद का वितरण कराया गया। इसके बाद दरगाह पर मुख्य चादर पेश की गई। देर रात महफिल ए कब्बाली का एहतमाम किया गया। स्थानीय व अन्य शहरों से यहां कब्बाल पहुंचे और बेहतरीन कब्बाली पेश की। दरगाह हजरत पहलवान शाह के सालाना उर्स के मौके पर मुल्क व शहर में अमन की दुआ की गई। उर्...