फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जहांगीर शाह बाबा के सालाना उर्स मे जबानी कब्बाली में लोग झूम उठे। एक दूसरे पर कलामों के जरिए वार और तकरार का मंजर भी दिखाई दिया तो लोग रात भर कब्बालों को सुनने को डटे रहे। शनिवार को कुल फातिहा बाद उर्स का समापन हो गया। मोहल्ला घेर शामू खां स्थित दरगाह हजरत जहांगीर शाह बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स के पहले दिन कुरान ख्वानी और फातिहा ख्वानी हुई। दूसरे दिन महफिले समा रोशन हुई। जिसमें शमीम अनवर और मतलूम मंसूर से अपने अपने कलाम पेश किए। इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने पहुंचकर दरगाह पर चादरपोशी और गुलपोशी की। उर्स के तीसरे दिन भारी संख्या में अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा। मन्नतें मुरादें मांगने का दौर चला और दरगाह पर गुलपोशी की जाती रही। आखिरी दिन दिल्ली के कब्बाल अजीम और बरेली की कब्बा...