मऊ, जून 4 -- घोसी। नगर के मझवारा मोड़ स्थित जूनियर हाईस्कूल के पीछे पोखर के किनारे स्थित ख्वाजा महमूद बहरंग बेलाली का 470 वां सालाना उर्स बुधवार की देर शाम को जायरीनों ने पूरी अकीदत के साथ मनाया। उर्स के मौके पर बाद नमाजे फज्र कुरानख्वानी हुई। डाक बंगला रोड स्थित आवास से जायरीनों ने अकीदत के साथ चादर ए जुलूस दरगाह के खादिम मोहम्मद फखरुद्दीन अहमद कादरी के नेतृत्व में निकाला। इस दौरान विश्व कल्याण के साथ ही अमन, शांति की दुआ की। जुलूस डाक बंगला रोड दरगाह के खादिम मोहम्मद फखरुद्दीन अहमद कादरी के आवास से निकल कर निर्धारित रास्ते कस्बा बाजार, मलिकपुर, जमालपुर मिर्जापुर आदि स्थानों का भ्रमण करते हुए ख्वाजा साहब के मजार पर पहुंच चादरपोशी किया। चादरपोशी के बाद नमाजे मगरिब जश्ने ईद-मिलादुन्नबी का भी कार्यक्रम हुआ। जुलूस में हिंदू एवं मुस्लिम दोनों ...