रुडकी, सितम्बर 5 -- । दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स की बड़ी रोशनी व ईद मिलादुन्नबी को लेकर मेला कोतवाली प्रभारी गोविन्द कुमार व कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने शुक्रवार को मिलकर जायरीनों और स्थानीय लोगों को यातायात दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए रूट प्लान तैयार किया। इसमें सात स्थानों से रूट डाइवर्जन किया गया। कोर कॉलेज से आने वाले भारी वाहनों को रहतमपुर रोड पर खाली ग्राउंड पर रोक दिया जाएगा। वहीं रुड़की से आने वाले भारी वाहनों को मेहवड़ के पास फ्लाईओवर के नीचे, रोका जाएगा और ई-रिक्शा, टेंपो, घोड़ा बग्गी आदि छोटे वाहनों को कांवड़ पटरी व दोनों गंगनहरों के बीच वाली पटरी से कलियर भेजा जाएगा और बहादराबाद की ओर से आने वाले वाहनों को धनौरी एनआईसी इंटर कॉलेज के समीप और हरियाणा, पंजाब, हिमाचल से आने वाले वाहन बेड़पुर चौक के पास खाली ग्राउंड ...