बदायूं, दिसम्बर 8 -- आगामी उर्स के मद्देनज़र सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने सोमवार को थाना परिसर में बनेई गांव के ग्रामीणों, संभ्रांत लोगों और समिति सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक की। बैठक में आगामी उर्स को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सीओ ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की अफ़वाह, विवाद या असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में बीते दिनों खासपुर गांव में उर्स के दौरान हुए बवाल, मारपीट और फायरिंग की घटना का भी जिक्र किया गया। सीओ ने बताया कि उस प्रकरण में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को जेल भेजा है तथा शेष आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी राजेश कौशिक ने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, त...