बदायूं, दिसम्बर 6 -- कुंवरगांव, संवाददाता। आगामी उर्स को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए थाना प्रभारी ने शुक्रवार को ग्राम खासपुर में प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजकों व ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। शुक्रवार को थाना प्रभारी राजेश कौशिक ने गांव खासपुर में ग्रामीणों संग बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उर्स में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था सर्वोपरि है। उन्होंने आयोजकों से भीड़ प्रबंधन, मार्ग व्यवस्था, पार्किंग और प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता, विवाद या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई...