बरेली, अगस्त 17 -- दरगाह-ए-आला हजरत के उर्स को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। यह डायवर्जन शनिवार 17 अगस्त की रात आठ बजे से 30 अगस्त को कार्यक्रम के समापन तक लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। भारी वाहनों का डायवर्जन - झुमका तिराहा रोड नंबर एक परसाखेड़ा, विलवा अंडरपास, विलयधाम अंडरपास, लालपुर गांव कट, नवदिया झादा, इन्वर्टिस तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर गेट, बुखारा मोड़ और रामगंगा तिराहा से सभी भारी वाहन शहर में प्रतिबंधित रहेंगे। - दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत की तरफ से बरेली आने वाले भारी वाहन झुमका तिराहा, परसाखेड़ा रोड नंबर एक, दो, तीन व चार से परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में आ सकेंगे और विलवा, विलयधाम, नवदिया झादा, इन्वर्टिस तिराहे से ट्रांसपोर्टनग...