मुरादाबाद, जनवरी 12 -- मुरादाबद। शहर के मुगलपुरा द्वितीय स्थित हजरत ख्वाजा मुस्तफा साहब की दरगाह पर चल रहे सालान उर्स मुबारक का सोमवार को समापन हो गया। उर्स के आखिरी दिन सुबह से शाम तक चादरपोशी का नज्र का सिलसिला चला। उर्स के आखिर दिन शाम को अस्र की नमाज के बाद कुल शरीफ हुआ। जिसके बाद मुफ्ती मुस्तेजाब हुसैन कादीरी ने मुल्क में अमन शांति की दुआ कराई। इस मौके दरगाह के सज्जादानशीन राहत अली खां, कासिम कुद्दुसी, शम्मुल इस्लाम कादरी, सूफी इमरान कादरी, सूफी मेहताब कादरी, शदाब अख्तर अशरफी, उवैस अख्तर अशरफी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...