चतरा, जून 2 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि प्रखण्ड मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित प्रतापपुर प्रखण्ड के बरूरा शरीफ में शुक्रवार को हज़रत दाता अमीर अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का 179वां उर्स शांति पूर्वक संपन्न हो गया। उर्स के मौके पर एक अजीमुस्सान जलसा का आयोजन किया गया। जलसा के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद, पूर्व एमएलसी एवं बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व एदारा-ए-शरीया पटना के मरकजी सदर मौलाना ग़ुलाम रसूल बलियावी थे। अध्यक्षता मौलाना मिन्नत रज़ा मिस्बाही ने किया। बलियावी ने जलसे को खिताब करते हुए कहा कि निकाह सस्ता करो। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि महंगी शादियां हमें और ग़रीब बना रही हैं। बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीस गाड़ियों से बारात जाने की जरूरत नहीं है। 1400 साल पहले ...