गढ़वा, दिसम्बर 26 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड के नवाडीह व बेलाबार गांव में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर भव्य चादरपोशी का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से जुलूस निकालकर आपसी भाईचारे, अमन और मोहब्बत का पैगाम दिया। खुदा से अपने-अपने मुरादें पूरी होने की दुआ मांगी। उर्स के मौके पर निकला जुलूस कर्बला से प्रारंभ होकर गांव की मस्जिद तक पहुंचा। जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने हरे झंडे और चादर के साथ ख्वाजा गरीब नवाज हिंद का राजा के नारे लगाए। लोगों ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर बिना किसी भेदभाव के हर धर्म और समाज के लोग हाजिरी देते हैं। वह जिनको बुलाते हैं वही उनकी चौखट तक पहुंचते हैं। चादरपोशी कार्यक्रम में पूर्व सदर जख्मुद्दीन अंसारी, अजीम अंसारी, हकीमुद्दीन अंसारी, अल्ताफ अंसारी सहित मौलाना नसीम...