बरेली, नवम्बर 19 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। गुलाब नगर स्थित दरगाह शाह मोहम्मद बशीर मियां के उर्स में अकीदतमंदों ने गुलपोशी और चादरपोशी की। दरगाह से जुड़े अहमद उल्लाह वारसी ने शाह मोहम्मद बशीर मियां के कुल की रस्म बड़ी शान ओ शौकत से संपन्न हुआ। बुधवार को शाम 4:30 बजे कुल की रस्म अदायगी की शुरुआत की। कुल के दौरान मुल्क की तरक्की, अमन-चैन और सभी अकीदतमंदों की खुशहाली के लिए खास दुआएं की गईं। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खां वारसी ने कहा कि शाह मोहम्मद बशीर मियां की आध्यात्मिक विरासत अमन, मोहब्बत और इंसानियत का पैगाम देती है, जो आज के दौर में और भी खास पहचान रखते है। दरगाह सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है,जहां सभी वर्गों के लोग आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...