सहारनपुर, जनवरी 7 -- महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क है। अंबाला रोड स्थित दरगाह मखदूम साहब के उर्स के दौरान महिलाओं से अश्लील फब्तियां कसने वाले एक मनचले को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष सरसावा श्री प्रवेश कुमार ने बताया कि दरगाह मखदूम साहब का उर्स चल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु, विशेषकर महिलाएं, आना-जाना कर रही हैं। इसी दौरान सुहैल पुत्र नवाब निवासी ग्राम चौरा खुर्द, थाना चिलकाना, जनपद सहारनपुर उर्स में आने-जाने वाली महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां कर उन्हें परेशान कर रहा था। महिलाओं द्वारा की गई शिकायत व सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...