गोरखपुर, अप्रैल 29 -- गोरखपुर। दरगाह मुबारक खान शहीद के सालाना उर्स व मेला के तीसरे दिन बाद नमाजे फज्र कुरआन ख्वानी के बाद मिलाद शरीफ का प्रोग्राम आयोजित हुआ। कुल शरीफ के बाद अकीदतमंदों में लंगर तकसीम किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। शाम के बाद नमाज एशा अस्ताने के पास अंतर्राष्ट्रीय कव्वाल सलीम जावेद और दिल्ली के अजमत आफताब वारसी ने कव्वाली की महफिल सजाई। इस दौरान दरगाह मुबारक खान शहीद कमेटी के अध्यक्ष इकरार अहमद ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया। जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद की अध्यक्षता में इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की सोमवार को एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उर्स को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सदर इकरार अहमद व सेक्रेट्री मंजूर आलम को मुबारकबाद पेश की। बैठक में मौलाना जमील अहमद मिस्बाही, हामिद अंसारी, शक...