शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- शाहजहांपुर। हज़रत हातिम अली शाह के उर्स के अंतिम दिन आयोजित शानदार कव्वाली महफ़िल ने पूरे क्षेत्र को रूहानी रंग में रंग दिया। देर रात तक चली इस आध्यात्मिक महफ़िल में प्रसिद्ध कव्वालों ने अपने सुरों और सूफियाना कलाम से ऐसा समां बाँधा कि श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम में शमीम वारसी, वसीम वारसी और मुरादाबाद के मशहूर रईस झंकार कव्वाल ने लगातार प्रस्तुतियों से माहौल को चरम पर पहुँचा दिया। उनकी मनक़बत, हम्द-नात और सूफियाना कलाम ने ज़ायरीनों को अनोखा सुकून प्रदान किया। कव्वालों ने मन कुंतो अली मौला, हातिम शाह का दरबार और अदम से लाई है हस्ती में आरज़ू-ए-रसूल जैसे कलाम पेश कर लोगों की वाह-वाही लूटी। हर साल की तरह इस बार भी उर्स का अंतिम दिन पूरी रौनक और उत्साह के साथ मनाया गया। दूर-दूर से आए ज़ायरीन ने मज़ार पर चा...