बलरामपुर, मई 9 -- उतरौला, संवाददाता। मधपुर शरीफ में आयोजित चार दिवसीय गुलाम आसी पिया का उर्स शुक्रवार को शाम को संपन्न हुआ। हजरत गुलाम आसी पिया के 23वें सालाना उर्स के चौथे दिन शुक्रवार सुबह 10 बजे संदल शरीफ व गुस्ले मजार शरीफ का कार्यक्रम किया गया। बाद में महफिले शमा का प्रोग्राम हुआ, जिसमें इलाकाई समेत दूर दराज से आए कव्वालों ने हजरत गुलाम आसी पिया के शान में कलाम पेश किए। कार्यक्रम के अंत में मुल्क के अम्नो अमान व शांति के लिए दुआ मांगी गई। उर्स के अंतिम दिन अकीदतमंदों का तांता लगा रहा। लोग दरगाह पर नजरो नियाज़ व फातिहा दिलाकर मन्नतें मांगते दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...