पीलीभीत, फरवरी 17 -- दरगाह घेरा शरीफ में चल रहे हज़रत हाफिज अहमद हसन शाह उर्फ दादा मियां का 135वां सालाना उर्स बड़ी धूमधाम शान शौकत के साथ मनाया गया। सोमवार को कुल शरीफ की रस्म अदायगी के साथ कुलशरीफ का आगाज कारी रफीकुल ने किया। नात, मनकवत, सलातो सलाम, शिजरा शरीफ, कुरआन ख्वानी के साथ आयतें करीमा की तिलावत की गई। सज्जादानशीन हज़रत मुमताज हुसैन मियां की जानिब से दूरदराज से आए हजारों की तादाद में जायरीन को पैगम्बर इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सलिल लाहो अलिह वसल्लम के नक्शे पाये मुस्तफा कदम शरीफ की जियारत कराई गई। सूफी कमरूज्जमा साबरी ने कहा कि पैगम्बर इस्लाम ने सभी धर्मों का आदर करने का उपदेश दिया है। दरगाह मकसूदुल औलिया के सज्जादानशीन हज़रत सूफी शाकिर मियां, सूफी जलाल, हाजी नूरुद्दीन अजमेर, ख़्वाजा सलीम फरीदी रजबपुर अमरोहा, सूफी आस मोहम्मद, ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.