बरेली, जुलाई 13 -- - अगले महीने 18 अगस्त से शुरू होने जा रहा है उर्स ए रजवी - रविवार को जामिया आला हजरत शैक्षिक संस्था पर हुई बैठक - मौलाना तौसीफ मियां ने जुलूस कमेटियों को दी सख्त हिदायत - डीजे और गैर शरई चीजों को उर्स जुलूस में शामिल नहीं होने देंगे - तमाम उलेमा के साथ बैठक करने के बाद लिया गया अहम फैसला फोटो समाचार--140 दरगाह आला हजरत स्थित जामिया आला हजरत पर बैठक करते मौलाना तौसीफ मियां व अन्य लोग बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। उर्स ए रजवी 18 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। जो 20 अगस्त तक चलेगा। रविवार को दरगाह आला हजरत पर शैक्षिक संस्था जामिया आला हजरत पर उलेमा की बैठक हुई। जिसमें तय हुआ कि इस बार आला हजरत उर्स में डीजे लाने वाले जुलूसों पर एक्शन लिया जाएगा। इसके लिए रजाकारों को निगरानी के लिए लगाया गया है। मौलाना तौसीफ मियां ने कहे दिया है ...