बरेली, अगस्त 10 -- उर्स-ए-रजवी को लेकर इस्लामिया मैदान से लेकर दरगाह आला हजरत तक तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में अकीदतमंदों की आमद को देखते हुए आयोजन को भव्य और व्यवस्थित बनाने की दिशा में व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह परिसर से लेकर मुख्य रास्तों और इस्लामिया मैदान तक सफाई अभियान तेज कर दिया गया है। नगर निगम की टीमों ने ड्रेनेज, कूड़ा प्रबंधन और जलजमाव की समस्या पर ध्यान केंद्रित किया है। अस्थाई नल, पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इसके साथ ही रात के समय अकीदतमंदों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए विशेष रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। उर्स की तैयारियों को लेकर दरगाह कमेटी और जिला प्रशासन के बीच लगातार बैठकें हो रही हैं। भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, चिकित्स...