गोंडा, अक्टूबर 5 -- गोण्डा, संवाददाता। शहर के खानकाह दरबारे आलिया मीनाइया में हज़रत सैय्यदना मख़्दूम इकराम मीना का 57वां उर्स छह अक्टूबर से शुरू होकर आठ अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें शहर ही नहीं, बल्कि पूरे मुल्क से मुरीद और अकीदतमंद दरबार में हाजिरी लगाकर फैज पाते हैं। तीन दिवसीय उर्स में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। मीनाइया के तबरेज आलम ने बताया कि उर्स मुबारक 6,7,8 अक्टूबर को मनाया जाएगा। पहले दिन 2 बजे से 5 बजे तक मूए मुबारक की ज़ियारत और रात 8 बजे से जश्ने ईद मिलादुन्नबी एवं जश्ने दस्तारबंदी का प्रोग्राम होगा। इस दौरान सज्जादा नशीन हज़रत अल़हाज शाह जमाल मीना की सरपरस्ती में 47 हाफिज़ व कारी की दस्तार बंदी होगी। 07 अक्टूबर 10 बजे कुल शरीफ की महफिल और शाम में गागर व चादर दरबारे आलिया में पेश की जायेगी। 08 को सुबह आखिरी फातिहे के साथ उ...