गोरखपुर, मई 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। हुजूर ताजुश्शरिया मुफ्ती मुहम्मद अख्तर रजा खां अजहरी मियां का उर्स-ए-पाक अकीदत के साथ मनाया गया। दावते इस्लामी इंडिया के जामियातुल मदीना तकिया कवलदह व चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ हुई। चिश्तिया मस्जिद के इमाम मौलाना महमूद रजा कादरी ने कहा कि हुज़ूर ताजुश्शरिया की गिनती विश्व के प्रसिद्ध आलिमों में होती है। हुजूर ताजुश्शरिया ने आला हजरत की अरबी जबान में लिखी कई किताबों का उर्दू में अनुवाद करके अवाम तक पहुंचाया। आपने पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बारगाह में नात शरीफ का नजराना भी पेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...