रांची, मई 27 -- खूंटी, संवाददाता। उर्सुलाइन कॉन्वेंट उच्च विद्यालय खूंटी का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। स्कूल से कुल 129 छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी थी। स्कूल से कुल 128 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, वहीं एक छात्रा द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। स्कूल की रहनुमा परवीन को सबसे अधिक 471 (94.20%) अंक हासिल की। दूसरे स्थान पर तन्नु कुमारी को 459 (91.80%), तीसरे स्थान पर मीनु कुमारी को 454 (90.80%), चौथे स्थान पर हीरामनी कुमारी को 450 (90%), पांचवें स्थान पर नेहा पूर्ति को 449 (89.80%), छठवें स्थान पर शादिया अर्शी को 448 (89.60%), सातवें स्थान पर बरिरा फिरोज, दिव्या कुमारी और सुप्रिया कुमारी मुंडा को 447 (89.80%), आठवें स्थान पर सलीमा मुंडरी को 438 (87.60%), नौवें स्थान पर आस्था बडिंग को 436 (87.20%) और दसवें स्थान पर आयशा नाज को 43...