रांची, अप्रैल 30 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। उर्सुलाइन स्कूल मुरी के लिए इस वर्ष का आईसीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम गौरवशाली रहा। विद्यालय की शत-प्रतिशत सफलता ने एक बार फिर इसकी उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा को सिद्ध किया है। कुल 120 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें से 86 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 32 ने द्वितीय श्रेणी एवं 2 छात्रों ने तृतीय श्रेणी में सफलता पाई। विद्यालय की टॉपर सूची में शौर्य मानसिंका ने 95 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। तनु गुप्ता ने 93 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा और स्पष्टता लाहा ने 92.4 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। अन्य उल्लेखनीय छात्रों में तथ्य केजरीवाल (92.2%), अंजू कुमारी (89.4%), सूरज कुमार महतो (89%), अमिय महतो (88%), संचिता दत्ता (87.6%), कुमारी स्मिता (85.6%) और सना दे (85.2%) शामिल...